जेएनयू कैंपस में छात्रसंघ और वामपंथी छात्र संगठनों की ओर से आहूत ‘वीसी हटाओ, जेएनयू बचाओ’ विरोध मार्च शुरू हो गया है। बुधवार को यह मार्च बारिश के कारण स्थगित हो गया था। यह मार्च कैंपस के नॉर्थ गेट से ईस्ट गेट तक निकाला जाना है। उधर, यूनिवर्सिटी स्ट्राइक की कॉल बुधवार को सफल रही थी। जेएनयू से यह मार्च मंडी हाउस की ओर जाएगा और फिर संसद की तक यह मार्च निकाला जाएगा।
’11 लोगों को हिरासत में लिया’
नई दिल्ली के डीसीपी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर कहा कि जेएनयू छात्र और शिक्षकों के एक गुट ने मंडी हाउस से लेकर एमएचआरडी, शास्त्री भवन वाया राजेंद्र प्रसाद रोड तक मार्च निकाला था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में नौ लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने हिस्सा लिया, इसमें शिक्षक भी शामिल रहें।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल बैठक के बाद बाहर निकले जिसके बाद छात्र नेताओं में से एक ने राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने के लिए सभा को उकसाया। इसके बाद उन्होंने राजेंद्र पीडी रोड पर सामान्य यातायात बंद कर दिया। उन्हें ऐसा करने से रोका गया। 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाद में रिहा कर दिया गया।
एमएचआरडी के सचिव अमित खरे ने कहा जो हुआ वह दुखद
शिक्षक संघ, संकाय सदस्य और जेएनयू छात्र संघ से बैठक को लेकर एमएचआरडी के सचिव अमित खरे ने कहा कि जो कुछ दिनों में हुआ है वह बेहद ही दुखद है। छात्रों के पास शिकायतों को लेकर एक लिस्ट है। शिक्षकों के पास भी पास भी प्रशासन के खिलाफ शिकायतें हैं। हम लोग इन शिकायतों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मैंने जेएनयू वीसी और उनकी टीम को कल सुबह बुलाया है। मैंने छात्रों को यह भी प्रस्ताव दिया है कि मैं कल उनकी मांगों के संबंध में उनसे फिर मुलाकात करूंगा। इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।
जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर-दक्षिण ब्लॉक के पास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का जायजा लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल सीपी आरएस कृष्णिया, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के दो डीसीपी ले रहे हैं।
हिरासत में लिए गए जेएनयू के छात्र
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों को अंबेडकर भवन के पास से हिरासत में ले लिया है। पांच जनवरी को हिंसा मामले में जेएनयू के छात्र वीसी को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर आगे बढ़ रहे थे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी जख्मी हो गया।