नई दिल्ली,अमेरिका ने संयम बरतने और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रत्यन करने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आवाजों को अनुसनी करते हुए ईरान के खिलाफ नये प्रतिबंध लगा दिये हैं। अमेरिकी वित्त मंत्री स्टेवन म्युशन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया कि ईरान के धातु उद्योगों और उसकी अर्थव्यवस्था के अन्य सेक्टरों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में म्युशन के बयान का हवाला देते हुए कहा गया ,“गत मंगलवार को इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ब्लैस्टिक मिसाइल हमले के बाद हम ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं। इनमें ईरान की सवोर्च्च राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के सचिव अली शामखानी, ईरान सशस्त्र बल के मोहम्मद रेजा आस्थिनी और अन्य अधिकारी शामिल हैं।”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक बयान में कहा,“ईरान को जिन इकाइयों से राजस्व प्राप्त हो रहा है उन पर निशाना साधा जा रहा है। इनसे प्राप्त फंड को वह परमाणु हथियार निर्मित करने, मिसाइल बनाने ,आतंकवाद और प्रॉक्सी नेटवर्क पर खर्च कर सकता है।”