नड्डा और सोनोवाल की मौजूदगी में बीजेपी ने असम में जारी किया घोषणापत्र

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए मंगलवार को 13 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. भाजपा की ओर से जारी सूची में पांच, छः, सात और आठवे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में घोषणापत्र जारी करेंगे. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया और जोर दिया कि वह 1950 और 1960 के दशक में तत्कालीन मुख्यमंत्री विधान चंद्र रॉय के शासन के तहत राज्य को मिली प्रतिष्ठा को बहाल करना चाहती है. रॉय को आधुनिक बंगाल का निर्माता माना जाता है.

वहीं भाजपा ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण कराने के खिलाफ कड़ा कानून लाने और अन्य राज्यों में गायों की तस्करी पर प्रतिबंध के अलावा गोवध रोधी कानून लाने का सोमवार को वादा किया. इसके साथ ही असम में छह अप्रैल को तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 40 सीटों पर 323 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख थी. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कुल 362 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 17 के नामांकन खारिज कर दिये गये जबकि 22 ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.

शेयर करें