नई दिल्ली । देशद्रोह के आरोपी जेएनयू स्कॉलर शरजील इमाम पर एनएसए लगाने की कवायद शुरू हो गई है। थाने में दर्ज मुकदमों का रिकॉर्ड जुटाया गया। आपत्तिजनक बयान की सीडी भी तैयार करवाई जा रही है। शरजील पर एएमयू में भड़काऊ भाषण देने व देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक, शरजील ने 13 दिसंबर को जामिया और 16 जनवरी को अलीगढ़ में सीएए के विरोध में सभाएं की थीं। एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरने-प्रदर्शन के दौरान शरजील इमाम ने विवादित बयान दिया था। उसके भड़काऊ बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कई जगहों पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद शरजील फरार हो गया था। बीते दिनों दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील को बिहार के जहानाबाद स्थित काको से उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया था। अब आरोपी शरजील इमाम को अलीगढ़ पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है। पुलिस ने शरजील को जल्द ही अलीगढ़ लाने के लिए तिहाड़ जेल में बी वारंट दाखिल किया है। इस मामले में अदालत18 फरवरी को सुनवाई करेगा। पुलिस का कहना है कि, शरजील पर प्रशासन एनएसए की तामील करने की कार्रवाई 18 फरवरी से पहले कर सकता है। कफील की तरह ही शरजील की भी एक पृष्ठभूमि है। खुफिया विभाग ने भी शरजील के जेल से बाहर आने पर लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई है।