दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी तथा राजेश पांण्डेय को नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत रुके हुए प्रारंभ कार्यों को अब तक प्रारंभ नहीं किए जाने के कारण निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा 3 दिनों का नोटिस जारी की गयी है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में दोनों कार्यकाल अभियंता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों निगम महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत रुके का 52 अप्रारंभ कार्य की समीक्षा डाटा सेंटर में की गई थी जिसमें अधिकारियों ने रुके कार्यों की जानकारी दी थी और जल्द से जल्द रुके कार्यों को प्रारंभ करने की बात बताई गई थी । महापौर एवं आयुक्त ने जनता के मूलभूत सुविधाओं के रुके कार्यों को अभिलंब प्रारंभ कर अवगत कराने अधिकारियों से कहा गया था परंतु कार्य आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं होने के कारण उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए निगम के दोनों कार्यपालक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है । संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।