मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अतिरिक्त आय के लिए जिले मे मत्स्य पालन कार्य को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा हैं । मत्स्य पालन कार्य से जुड़े लोगों को मत्स्य पालन हेतु लीज पर तालाब के पट्टे, सहित मत्स्य बीज, चारा और जाल का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी मे विगत दिनों मत्स्य पालन विभाग द्वारा जिले के 23 हितग्राहियों को मत्स्य बीज (झीगा) और चारा का वितरण किया गया है। इनमे मुंगेली विकास खण्ड़ के सात, पथरिया विकास खण्ड़ के नौ, और लोरमी विकास खण्ड़ के सात हितगा्रही शामिल है।