बेमेतरा। विधायक आशीष छाबड़ा जी के प्रयासों से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से विकास कार्यो की सौगात मिली है, इस बार विधानसभा क्षेत्र कार्यो को यह छ ग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद एवं अनुसूचित जाति विकास मद के माध्यम से मिली है, जिसमे विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के कुल 23 विकास कार्यो के लिऐ 60 लाख रुपय के विभिन्न कार्यो की स्वीकृति प्राधिकरण ने मंजूर की है, जिसका आदेश संचनालय से आज दिनांक को प्रसारित हुआ, जिन कार्यो को स्वीकृत किया गया है इस प्रकार ग्राम मोहलाई-सीसी रोड़ निर्माण,ग्राम तरकोरी सांस्कृतिक मंच निर्माण,ग्राम खजरी पचरी निर्माण,ग्राम सोंढ सी सी रोड़ निर्माण, ग्राम बहुनवागाँव सीसी रोड़ निर्माण ग्राम नवागाँव खुड़मुड़ी. शाला सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम गांगपुर सीसी रोड़ निर्माण और भी अनेक विकास कार्य स्वीकृत हुए है।
००००००००००००००००