मुंबई । बिगबॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला और शो की प्रतिभागी रहीं ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ यानि शहनाज गिल की दोस्ती के चर्चे पूरे शो के दौरान रहे। इन दोनों के बीच होने वाली मस्तीभरी नोंकझोंक भी एक कारण रहा कि ये शो अब तक के सीजन का सबसे हिट शो रहा। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को ‘बिग बॉस 13’ में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। बिग बॉस खत्म हो गया लेकिन न तो दर्शक इस जोड़ी को भूल पा रहे हैं। अब सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को याद करते हुए एक चैलेंज दे डाला, इस चैलेंज को ‘पंजाब की कटरीना’ ने स्वीकार भी किया। चैलेंज देकर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा,शो की ट्रॉफी घर आ गई है, लेकिन अभी भी एक रहस्य अनसुलझा हुआ है। अगर तुमने कुरकुरे की सभी नई रेंज के मसाले का तुमने पता लगा लिया तो तुम इसकी असली चैंपियन होगी। चैलेंज को स्वीकार कर शहनाज गिल ने कहा, सिद्धार्थ तुझे क्या लगता है, खुलेआम चैलेंज करके क्यों तू बच जाएंगे। अभी बताती हूं तुझे इसके मसाले। टेंगी है, चटपटा है, तीखा बी है..ओ तेरी… सिद्धार्थ तू तो सही बोल रहा था यार, इसके मसाले किसी का बाप नहीं बता सकता। मैं क्या बताउंगी। पोस्ट को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने लिखा है, तूने चैलेंज कर दिया, मैं पहले से ही विजेता हूं!