लाहौर । पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर शादाब खान ने कहा है कि उनकी तुलना दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से न की जाये। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में वह इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा थे। पीएसएल में इस 21 वर्षीय खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन रहा है। शादाब ने 9 मैचों में 8.24 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इस दौरान 37.57 की औसत से 263 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे। इसके बाद से ही शादाब को स्मिथ जैसा बल्लेबाज बताया जाने लगा पर शादाब ने कहा कि आईसीसी के नम्बर एक टेस्ट बल्लेबाज से उनकी करना सही नहीं होगा। अभी वह इस बारे में वह नहीं सोचते हैं। शादाब ने कहा कि अभी मैं स्मिथ के आस-पास भी नहीं हूं। मेरी तुलना किसी से भी करना जल्दबाजी होगी। शादाब खुद को एक गेंदबाज समझते हैं जो बल्लेबाजी से भी अपना योगदान देता है। शादाब ने कहा, जहां तक मेरी बल्लेबाजी का सवाल है, मैं टीम की आवश्यकता के अनुसार किसी भी स्थिति में जाने के लिए तैयार हूं। मेरी बल्लेबाजी की स्थिति कप्तान और कोच को पता है। शादाब ने कहा कि वह अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक विकेट लेना चाहते हैं। साथ ही कहा कि अभी मेरा ध्यान अपने खेल को बेहतर बनाने पर है और उसी दिशा के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं ।